Transitional Curriculum, BAMS Batch 2025–26- 1st day
- Jeevak Ayurved Medical College & Hospital

- 10 hours ago
- 2 min read
आदरणीय मुख्य अतिथि प्रोफेसर बी. के. द्विवेदी, IMS BHU,विशिष्ट अतिथि प्रो. अशोक कुमार मिश्रा, पूर्व प्राचार्य, जीवक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज,संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार गौतम,प्राचार्य प्रो. गोपाल दास गुप्ता,तथा संस्थान के संरक्षक, पूर्व विधान परिषद सदस्य श्री शिवबोध राम जी,सभी सम्मानित शिक्षकगण, अभिभावकगण एवं मेरे प्रिय नवप्रवेशित छात्र-छात्राएँ —आप सभी को सादर नमस्कार।
आज का दिन हमारे संस्थान के लिए अत्यंत हर्ष और गर्व का विषय है, क्योंकि आज BAMS बैच 2025–26 के Transitional Curriculum का शुभारंभ किया जा रहा है। यह कार्यक्रम न केवल एक नए शैक्षणिक सत्र की शुरुआत है, बल्कि आयुर्वेदिक शिक्षा के एक नए अध्याय की भी प्रस्तावना है।
हम सभी अत्यंत गौरवान्वित हैं कि इस अवसर पर हमारे बीच मुख्य अतिथि के रूप में प्रो. बी. के. द्विवेदी, IMS BHU से पधारे हैं। आपने आयुर्वेद शिक्षा एवं अनुसंधान के क्षेत्र में जो योगदान दिया है, वह हम सबके लिए प्रेरणास्रोत है।आपकी उपस्थिति आज के इस कार्यक्रम को गौरवमयी बना रही है।
साथ ही हमारे बीच विशिष्ट अतिथि प्रो. अशोक कुमार मिश्रा, जीवक आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज के पूर्व प्राचार्य, भी उपस्थित हैं — जिन्होंने इस संस्था की नींव को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
हम आभार व्यक्त करते हैं संस्थान के अध्यक्ष डॉ. सुनील कुमार गौतम का, जिनके दूरदर्शी मार्गदर्शन में यह कॉलेज निरंतर प्रगति के पथ पर अग्रसर है।हमारे प्राचार्य प्रो. गोपाल दास गुप्ता का भी धन्यवाद, जिन्होंने सदैव शैक्षणिक गुणवत्ता और अनुशासन को सर्वोच्च प्राथमिकता दी है।
विशेष रूप से, हम नमन करते हैं संरक्षक पूर्व MLC श्री शिवबोध राम जी का, जिनके कर-कमलों द्वारा आज के इस कार्यक्रम का शुभारंभ हुआ। उनका स्नेह, मार्गदर्शन और संस्थान के प्रति समर्पण हम सभी के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
प्रिय विद्यार्थियों,आज से आपकी नई यात्रा प्रारंभ हो रही है। यह “Transitional Curriculum” आपको आयुर्वेद की मूल आत्मा से जोड़ते हुए एक श्रेष्ठ चिकित्सक बनने की दिशा में तैयार करेगा।आपका समर्पण, अनुशासन और सेवा भावना ही आपको इस पवित्र चिकित्सा पद्धति का सच्चा प्रतिनिधि बनाएगा।
अंत में, मैं पुनः सभी गणमान्य अतिथियों का संस्थान की ओर से हृदयपूर्वक स्वागत एवं आभार व्यक्त करता हूँ।आप सभी विद्यार्थियों को नई यात्रा के लिए शुभकामनाएँ देता हूँ —कि आप न केवल अपने परिवार और संस्था का, बल्कि सम्पूर्ण आयुर्वेद जगत का नाम रोशन करें।









































Comments