ट्रांजिशनल करिकुलम के तहत आज दिनांक 13 नवम्बर 2025 को IMS, BHU University का भ्रमण BAMS 2025–26 बैच के विद्यार्थियों द्वारा किया गया।
- Jeevak Ayurved Medical College & Hospital

- Nov 13
- 1 min read
ट्रांजिशनल करिकुलम के तहत आज दिनांक 13 नवम्बर 2025 को IMS, BHU University का भ्रमण BAMS 2025–26 बैच के विद्यार्थियों द्वारा किया गया। इस अवसर पर कॉलेज की ओर सेअगद तंत्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. अनुराग श्रीवास्तव,शरीर रचना विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. वर्षा गुप्ता,रसशास्त्र विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. दिनेश कुमार वर्मा, तथा क्रिया शरीर विभाग की सहायक प्राध्यापिका डॉ. पूर्णिमा प्रभाकरउपस्थित रहीं।
यह भ्रमण विद्यार्थियों के शैक्षणिक अनुभव को समृद्ध करने तथा आयुर्वेद के व्यवहारिक पक्ष को समझने के उद्देश्य से आयोजित किया गया।


































































Comments