श्लोक वाचन एवं आशुभाषण प्रतियोगिता में हमारे संस्थान Jeevak Ayurved Medical College & Hospital Research Center प्रथम स्थान
- Jeevak Ayurved Medical College & Hospital

- Aug 1
- 1 min read
मुझे यह बताते हुए अत्यंत गर्व और प्रसन्नता हो रही है कि विश्व आयुर्वेद परिषद के तत्वावधान में राजकीय आयुर्वेद कॉलेज, वाराणसी में आयोजित श्लोक वाचन एवं आशुभाषण प्रतियोगिता में हमारे संस्थान Jeevak Ayurved Medical College & Hospital Research Center की बीएएमएस 2023 बैच की प्रतिभाशाली छात्रा कु. श्रेया त्रिपाठी ने प्रथम स्थान प्राप्त कर हमारे कॉलेज का नाम पूरे वाराणसी जनपद में गौरवान्वित किया है।
इस प्रतियोगिता में वाराणसी जनपद के विभिन्न प्रतिष्ठित आयुर्वेदिक संस्थानों के छात्रों ने भाग लिया, परंतु श्रेया त्रिपाठी ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुति, प्रभावशाली वाचन शैली एवं आत्मविश्वासपूर्ण वक्तृत्व के बल पर सभी प्रतिभागियों को पीछे छोड़ते हुए प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया।
यह उपलब्धि न केवल श्रेया की मेहनत, अभ्यास एवं विद्वता का परिणाम है, बल्कि यह हमारे संस्थान की शिक्षण गुणवत्ता, मार्गदर्शन की दृढ़ता और शैक्षणिक अनुशासन की भी परिचायक है।
हम सब श्रेया को इस शानदार उपलब्धि के लिए हार्दिक बधाई देते हैं और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। साथ ही हम अपने शिक्षकों का भी आभार प्रकट करते हैं, जिनके प्रेरणादायक मार्गदर्शन एवं सहयोग से हमारे छात्र आज विभिन्न मंचों पर सफलता की ऊँचाइयाँ छू रहे हैं।
अंत में, हम यह आशा करते हैं कि आने वाले समय में भी हमारे छात्र-छात्राएँ इसी प्रकार अपनी प्रतिभा से आयुर्वेद जगत में नई ऊँचाइयाँ प्राप्त करते रहेंगे और "जीवक आयुर्वेद कॉलेज" का नाम पूरे देश में रोशन करेंगे।
धन्यवाद।
जय आयुर्वेद।






























Comments